City NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ : जिम में एक्सरसाइज के दौरान डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के एक जिम में वर्कआउट के दौरान 41 साल के एक शख्स की मौत हो गई। मृतक पेशे से डॉक्टर थे। पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिखाई दे रहा है कि जिम में एक्सरसाइज के दौरान डॉक्टर संजीव पाल अचानक नीचे गिर पड़ते हैं। ऐसा होते ही जिम में मौजूद तमाम लोग उनके पास आते हैं और उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत नहीं होती। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाय गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि मूलरूप से जौनपुर के मोहम्मदपुर निवासी डॉ. संजीव पाल बाराबंकी पुलिस लाइन अस्पताल में तैनात थे। वहीं विकास नगर के सेक्टर- 8 में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। शुक्रवार सुबह संजीव जिम गए थे, जहां तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी के मुताबिक, देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हार्ट और बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH