टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। पहले बिटकॉइन, फिर Dogecoin और अब एक नई क्रिप्टोकरंसी Baby Doge पर एलन मस्क का दिल आया है। एलन मस्क ने गुरुवार को Dogecoin स्पिनऑफ Baby Doge के बारे में एक ट्वीट किया और इसके बाद Baby Doge क्रिप्टोकरंसी की वैल्यू बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई।
अपने ट्वीट में मस्क ने पिछले साल वायरल हुए Baby Shark गाने के लिरिक्स का इस्तेमाल किया। बता दें कि बेबी शॉर्क यूट्यूब पर एक बच्चे का गाने का वीडियो है जिसे सबसे ज्यादा लोगों ने अब तक देखा है। ट्वीट में मस्क ने Baby Shark के बजाय Baby Doge लिखा। इसके बाद यह क्रिप्टोकरंसी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। CoinMarketCap के अनुसार, मस्क के ट्वीट के बाद Baby Doge ने जबरदस्त वृद्धि देखी और इसकी कीमत 98 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
1 जुलाई को सुबह Baby Doge लगभग 0.000000063612 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। मस्क के ट्वीट के बाद पूरे दिन के दौरान इसकी कीमत लगभग 1.4 गुना बढ़कर 0.000000155717 रुपये के स्तर को छू गई। हालांकि बाद में यह नीचे आ गई। यह Baby Doge की इतने कम वक्त की मौजूदगी में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी है। Baby Doge ने जून माह में डेब्यू किया था और एक माह से भी कम वक्त के अंदर इसकी कीमत में 8 गुना की तेजी आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर तेजी से पॉपुलर हुई क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की कीमत नीचे आ रही है। Coindesk के आंकड़ों के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत पिछले 24 घंटों में 3.5 फीसदी गिरी है।