Entertainment

ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, एक्ट्रेस ने कही ये बात

मुंबई। हैकर्स ने रविवार को बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। हालांकि कुछ देर बाद ये अकाउंट फिर से बहाल हो गया।

ईशा ने रविवार शाम को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नोट साझा कर बताया कि हैक किए गए उनके अकाउंट को फिर बहाल कर दिया गया है और साथ में ईशा ने लोगों को हैकर्स के झांसे में न पड़ने के बारे में भी चेताया।

अभिनेत्री ने लिखा, “दोस्तों, मैं आप सभी को बस यह बताना चाहती हूं कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल हो गया है। मैं इसके लिए इंस्टाग्राम की टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने तत्परता के साथ काम किया और आवश्यक कदम उठाए। अपने अकाउंट को किसी के द्वारा हैक किए जाने को लेकर कृपया सतर्कता बरतें, खासतौर पर किसी भी लिंक को जांचे बगैर उस पर क्लिक न करें। इस खेद के लिए माफी चाहती हूं। मेरे साथ रहने के लिए मेरे सभी फॉलोअर्स को शुक्रिया।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH