Uttar Pradesh

DRM उत्तर रेलवे लखनऊ एस.एम. शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताए यूपीएस के फायदे

लखनऊ। डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ एस.एम. शर्मा ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख विशेषताओं और लाभों पर प्रकाश डाला।

एस एम शर्मा ने कहा कि अगर किसी ने 10 साल भी सेवाएं दी हैं तो तो उसको भी पेंशन दे जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपीएस में ये अच्छी बात है कि कर्मचारी को कम से कम से 10 हजार तो पेंशन दी ही जाएगी। साथ ही जो फैमिली पेंशन दी जाती है, अगर किसी कर्मचारी की मौत हो जाए तो 60% की दर से पारिवारिक पेंशन सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 2004 में जो NPS शुरू हुई थी और एक अप्रैल जो UPS शुरू हुई है इस बीच में जो रिटायर हुए हैं उनको भी ऑप्शन दिया जाएगा कि वो अगर यूपीएस में आना चाहते हैं तो आ सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन प्रदान करना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH