EntertainmentTop News

ड्रग्स केसः एनसीबी ने दाखिल की 12 हजार पन्नों की चार्जशीट, रिया समेत 33 आरोपी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को ड्रग्स कनेक्शन मामले में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में 12000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।

इस चार्जशीट में 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है और 200 लोगों को गवाह बनाया गया है। हार्ट कॉपी में यह चार्जशीट 12000 पन्नों की है, वहीं डिजिटल फॉर्मेट में यह 50000 पेज की है।

एनसीबी की पूछताछ में रिया ने बताया कि सुशांत 2016 से ही ड्रग ले रहे थे और वह सुशांत के लिए ही ड्रग्स मंगाती रही हैं। रिया एनसीबी के सामने यह स्वीकर कर चुकी है कि उसने पार्टियों में कभी-कभार शौकिया तौर पर ड्रग्स या शराब का सेवन किया है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique