Top NewsUttar Pradesh

शाहजहांपुर में मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार से ड्रग्स बरामद, पुलिस हिरासत में

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार का नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद पुलिस को कार से एक संदिग्ध बैग मिला, जिसमें ड्रग्स (क्रिस्टल) और एक सिरिंज बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के बेटे को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान रजा की कार शाहजहांपुर के कोतवाली तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सीतापुर डिपो की रोडवेज बस के पीछे जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

कार की तलाशी के दौरान पुलिस को नीले रंग का एक संदिग्ध बैग मिला। बैग की जांच करने पर उसमें क्रिस्टल ड्रग्स और एक सिरिंज बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने फरमान रजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर शाहजहांपुर की एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में फरमान रजा ने स्वीकार किया है कि बरामद ड्रग्स का वह स्वयं सेवन करता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा पहले से ही बरेली दंगा मामले में जेल में बंद हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH