Regional

जिम में एक्सरसाइज करते हुए आया डीएसपी को हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

करनाल। हरियाणा के करनाल में जिम में एक्सरसाइज के दौरान एक डीएसपी की मौत हो गई। मृतक डीएसपी जोगिंदर देसवाल पानीपत जेल में तैनात थे।

रिपोट्स के अनुसार डीएसपी रविवार की रात करनाल स्थित अपने घर में थे लेकिन सुबह को जब वह जिम गए तो एक्सरसाइज करते-करते गिर गए। उनको तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हालांकि उनकी मौत की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण ही उनकी जान गई है। डीएसपी शारीरिक रूप से बिल्कुट फिट बताए जा रहे थे। वह स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित एक्सराइज करते थे।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ही ऐसे बहुत सारे मामले सामने है, जब जिम में एक्सरसाइज करते समय लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक ट्रेड मिल पर दौड़ता हुआ गिर गया और उसकी अस्पताल में ले जाने से पहले ही मौत हो गई। इससे पहले गुजरात में नवरात्रि में गरबा डांस करते हुए 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH