सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी ने गोरखपुर को इंसेफेलाइटिस, माफिया से मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। योगी जी के चलते पूरे देश में गोरखपुर की चर्चा है। सीएम योगी के कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। समारोह को विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। स्वागत संबोधन महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रदीप शुक्ल, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, श्रीमती अंजू चौधरी, डॉ सत्या पांडेय, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्त आदि की उपस्थिति रही।
255 करोड़ से स्थापित होगा कूड़े से चारकोल बनाने का प्लांट
नगर निगम के कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नगर निगम और एनटीपीसी के विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के बीच चारकोल प्लांट स्थापित करने का एमओयू हुआ। प्लांट एनटीपीसी की तरफ से लगाया जाएगा। नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल तथा एनटीपीसी की तरफ से सीईओ रेनू नारंग ने एमओयू का आदान प्रदान किया। इस एमओयू के अनुसार एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा। चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी।
सीएम ने किया नारी शक्ति का सम्मान
शारदीय नवरात्र के पहले दिन आयोजित नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति का भी सम्मान किया। मिशन शक्ति के तहत सीएम के हाथों सम्मानित होने वाली 10 महिलाओं ने स्वच्छता समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है।
बुकलेट व पोस्टर का विमोचन किया सीएम योगी ने
समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईईसी क्रियाकलापों के बुकलेट तथा जीरो वेस्ट त्योहार के पोस्टर का विमोचन किया।
गार्बेज कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों को दिखाई हरी झंडी
सीएम योगी ने शास्त्री चौक से नगर निगम के गार्बेज कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मॉडल का सीएम ने किया अवलोकन
मंच पर आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर निगम परिसर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने बायो सीएनजी प्लांट, कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट व आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकिल) सेंटर के मॉडलों को देखा और इसके क्रियात्मक पक्ष के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
नन्हें मुन्ने बच्चों को कराया अन्नप्राशन
कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी ने नन्हें-मुन्ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया। उन्होंने बच्चों को खूब दुलारा और आशीर्वाद देकर उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।