बेंगलुरु। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन स्टंप्स का ऐलान हो चुका है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन चाहिए. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू ही हुई थी कि बारिश की आंशक के चलते खेल रोका गया और अंत में बारिश के कारण स्टंंप्स का ऐलान किया गया. इससे पहले, भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में 46 पर ऑल-आउट होने वाली टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने शतक लगाया, जबकि रोहित और विराट ने अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत एक रन से शतक से चूक गए. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने होंगे.
बारिश के कारण खेल को समाप्त करना पड़ा
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 0.4 ओवर में बिना विकेट गवाएं 0 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम नाबाद 0 रन और डेवोन कॉनवे नाबाद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्द ही समाप्त कर दिया गया