नई दिल्ली। दिलीप ट्राफी के के एक मैच के दौरान बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए। चोट ऐसी थी कि तुरंत ही मैदान पर एम्बुलेंस बुलानी पड़ी। हालांकि उपचार के बाद उन्होंने वापस बैटिंग की। दरअसल, तेज गेंदबाज चिंतन गाजा की थ्रो अय्यर के सिर पर लग गई। इसके बाद मैदान पर ही एंबुलेंस बुलानी पड़ी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंदों में 14 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। मैच के दूसरे दिन चिंतन गाजा का सीधा थ्रो अय्यर के सिर पर जा लगा। उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते दिखे।
गाजा की गेंद पर वेंकटेश ने छक्का मारा था। इससे गाजा खुश नहीं थे। इसके बाद गाजा की अगली गेंद को वेंकटेश ने सामने की तरफ डिफेंस किया. गाजा ने गेंद उठाकर वेंकटेश को रन आउट करने के लिए थ्रो किया, लेकिन गेंद स्टंप की जगह वेंकटेश के सिर में लगी। अय्यर इस घटना के बाद कुछ देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्हें ले जाने के लिए मैदान पर एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन अच्छी बात यह थी कि वेंकटेश खुद ही चलकर बाहर गए। वहीं बाद में उन्होंने बल्लेबाजी भी की।