नई दिल्ली। थाईलैंड और म्यांमार में आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है। थाईलैंड और म्यांमार में स्टेट इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। वहीं म्यांमार के शासक जुंटा ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता मांगी है। दोपहर के समय आए
भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था, जिसके बाद 6.4 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। म्यांमार की सैन्य सरकार ने राजधानी नेपीताव और मांडले समेत पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी। भूकंप के बाद हुए नुकसान के बारे में म्यांमार की ओर से तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई. जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र मंडाले शहर के पास 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था. म्यांमार दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों में से एक है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चिंता जताई है. उन्होंने लिखा है कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.