RegionalTop News

जहरीली गैस से दम घुटने के कारण आठ लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक, मिलेगा 4-4 लाख रू का मुआवजा

मध्यप्रदेश। खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के दौरान दलदल में फंसने पर 8 लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी 8 व्यक्तियों का असामयिक निधन हो गया, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल, जिला प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम ने जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था.

वहीं घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवारों को लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है. सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.

दतिया जाएंगे सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव आज दतिया जिले के दौरे पर भी रहेंगे. नवरात्रि के छठे दिन दतिया स्थित पीताम्बरा माई के दर्शन करेंगे, धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में शराबबंदी लागू होने के बाद किसी धार्मिक स्थल का ये मुख्यमंत्री का पहला दौरा होगा. लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में 24 जनवरी को हुई कैबिनेट में 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में शराबबंदी के फैसले को मंजूरी दी गई थी. सभी 19 धार्मिक स्थलों पर एक अप्रैल से शराबबंदी लागू हो गई है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH