NationalTop NewsUttarakhand

उत्तराखंड और जम्मू में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। घाट क्षेत्र में बागधारा के पास एक बरात से लौट रही बोलेरो जीप करीब 2:30 बजे अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को खाई से निकालकर लोहाघाट उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।

उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और डॉ. अजीम ने बताया कि गंभीर रूप से घायल भास्कर पांडा (किलोटा) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है। अन्य घायलों धीरज (रुद्रपुर), राजेश (14, लाखतोली), चेतन चौबे (5 वर्ष, दिल्ली) और वाहन चालक देवदत्त (38, शेराघाट) का उपचार जारी है।

पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और शवों को खाई से निकालने का कार्य जारी है। प्रशासन ने अस्पताल को घायलों के सर्वोत्तम उपचार के निर्देश दिए हैं। मृतकों में भावना चौबे, प्रियांशु चौबे, प्रकाश चंद्र उनियाल (40, बिलासपुर), केवल चंद्र उनियाल (35) और सुरेश नौटियाल (32, पंतनगर) शामिल हैं।

कठुआ में कार दुर्घटना, तीन की मौत

जम्मू संभाग के कठुआ जिले में भंडार रोड पर गुरुवार शाम करीब 7 बजे ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए। मृतकों में राकेश कुमार (गट्टी), जीवन (सिटिंग कोटे) और विक्की (खेम राज) शामिल हैं। जीवन और विक्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायलों में शशुपाल शर्मा (महानपुर) को सिर में गंभीर चोट और बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि मोहन सिंह (22 वर्ष) को सिर पर चोट और शरीर पर खरोंचें आई हैं। दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH