BusinessScience & Tech.

ट्विटर में जाएगी कई कर्मचारियों की नौकरी, बड़ी छंटनी की तैयारी में एलन मस्क

सैन फ्रांसिस्को। पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद एलन मस्क अब कंपनी में बड़ी छंटनी की तैयारी कर रहे हैं।
द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, कपंनी में यह छंटनी एक नवंबर से पहले हो सकती है, उसी दिन जब कर्मचारियों को अपने स्टॉक अनुदान प्राप्त करना होता है, जो उनके वेतन के आम तौर पर एक महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, नए ट्विटर बॉस को 1 नवंबर से पहले कर्मचारियों की छंटनी करने पर इन अनुदानों का भुगतान नहीं करना पड़ सकता है। हालांकि मस्क को विलय समझौते के तहत कर्मचारियों को उनके स्टॉक के स्थान पर नकद भुगतान करना होता है।

शनिवार को सामने आई रिपोर्ट पर ट्विटर ने कोई टिप्पणी नहीं की। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि, कथित नौकरी कटौती से कितने ट्विटर कर्मचारी प्रभावित होंगे। टेस्ला (NASDAQ:TSLA) के सीईओ से ट्विटर को पुनर्गठित करने और कर्मचारियों की संख्या में भारी अंतर से कटौती की उम्मीद है।

हालांकि, मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के कर्मचारियों से हाथ में किचन सिंक के साथ कंपनी मुख्यालय की अपनी पहली यात्रा के दौरान कहा था कि वह कर्मचारियों के 75 प्रतिशत (5,600 कर्मचारियों) की छंटनी नहीं करेंगे। बता दें कि ट्विटर के करीब 7,500 कर्मचारी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH