Entertainment

एल्‍विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्‍कि‍लें, रेव पार्टी में बदरपुर से आते थे सांप

नोएडा। सांप और उसके जहर की तस्करी केस में नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुख्य आरोपी राहुल की डायरी मिली है, जिसके बाद ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश की पार्टियों के लिए बदरपुर से सांप और जहर लाया जाता था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की रिमांड खत्म होने से पहले उनसे घंटों पूछताछ की, जिसमें अहम जानकारियां मिलीं।

एल्विश यादव से भी की गई पूछताछ में कई बातें सामने आईं। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी राहुल की डायरी मिलने से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।

पांचों आरोपियों को नोएडा पुलिस ने 54 घंटे के लिए रिमांड में लिया था, जो रविवार 12 नवंबर को पूरी हो गई। अगर जरूरत पड़ी तो पांचों आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सांप और उसका जहर बदरपुर के पास स्थित एक गांव से आता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों को उन-उन लोकेशन पर ले जाया गया, जो वायरल वीडियो में दिखी थीं।

बदरपुर से होती थी सप्लाई

जांच-पड़ताल के बीच पुलिस की टीम दिल्ली के छतरपुर और फाजलपुरिया के गांव भी पहुंची। छतरपुर में एल्विश यादव का फार्महाउस भी है। आरोपी राहुल से पूछताछ में सामने आया कि सांपों के साथ-साथ जहर को बदरपुर के गांव से मंगवाया जाता था।

राहुल ने बताया कि जैसी डिमांड होती थी उसके अनुसार वह अपने सोर्सेस और कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल कर पार्टियों के लिए सांप और उसका जहर मंगवाता था। पुलिस को कुछ ऐसे नाम भी पता चले हैं जो रेव पार्टियों में सांपों का खेल भी करवाते थे। इनके तार एल्विश यादव और फाजलपुरिया से जुड़े हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH