दिल्लीः सन् 2015 से भारत में पोर्न प्रतिबंथ की बाते कही जा रही है पर असल में इसकी हकीकत कुछ और ही है। 2018 में पोर्नहब वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में सबसे ज्यादा पोर्न वीडियोज देखी जाती है और दिल्ली से 39 फीसदी ट्रैफिक देखने को मिलता है। अचानक से पोर्न बैन की चर्चा भारत में इस लिए हो रही है क्योंकि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण देती है कि अमेरिका की ही तरह ही भारत में भी पोर्न इंडस्ट्री खूब फल-फूल रही है और इसे खूब देखा भी जा रहा है। इसमें बड़े-बड़े बिजनेसमैन्स के शामिल होने की भी खबरे सामने आ रही है।
भारत में पोर्न फिल्मो के चलने की बात इस तरह से पता चलती है कि शिर्फ दिल्ली में ही 39 फीसदी पोर्न देखा जाता है। ये बात खुद पोर्न इंडस्ट्री की सबसे बड़ी वेबसाइट पोर्नहब ने खुद बताई है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि भारतीय यूजर्स पोर्न वेबसाइट पर औसतन 8 मिनट 23 सेकेंड का वक्त बिताता है। दिल्ली के लोगों का पोर्न देखने का एवरेज 9 मिनट 29 सेकेंड है, जबकि ग्लोबली यह एवरेज 10 मिनट 13 सेकेंड का है।
खूब सर्च होते हैं ये कीवर्ड
भारत में पोर्न देखने वाले यूजर्स खास कीवर्ड भी सर्च करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पोर्न वेबसाइट पर जो कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं उनमें इंडियन भाभी देवर, देसी, वाइफ हसबैंड, इंडियन कॉलेज, इंडियन भाभी देवर, इंडियन, इंडियन टीचर विद हिंदी आदि शामिल हैं। इन्हीं कीवर्ड से आप भारत में पोर्न मार्केट की मांग का अंदाजा लगा सकता है।
बैन के बाद लोग कैसे देखते हैं पोर्न?
यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब देश में पोर्न बैन है तो लोग आखिर देखते कैसे हैं? आपको बता दें कि यहां भी उसी टेक्निक का इस्तेमाल होता है जिसका इस्तेमाल टोरेंट साइट में होता है। सरकार के आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने नेटवर्क पर पोर्न साइट्स को बैन कर दिया है लेकिन यूजर्स इसे मिरर डोमेन यानी यूआरएल में थोड़े बदलाव के साथ देख रहे हैं।
उदाहरण के तौर यदि किसी पोर्न साइट का डोमेन .com है तो यूजर्स उसे .net पर देख लेते हैं। इस डोमेन पर भी वही कंटेंट मिलते हैं जो मेन डोमेन पर होते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में भारत में पोर्न साइट के ट्रैफिक में 95 फीसदा का इजाफा देखा गया था।