Top NewsUttar Pradesh

यूपी सरकार ने सवा 4 वर्ष में युवाओं को 4.50 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2019 में चयनित उपजिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एक निष्पक्ष, पारदर्शी चयन की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। देश के सबसे बड़े राज्य एवं सबसे बड़ी प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नव-चयनित सभी अधिकारियों को हृदय से बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि नियुक्तियों में शुचिता और पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। यूपी सरकार ने विगत सवा 04 वर्ष में योग्यता व क्षमता के आधार पर युवाओं को 4.50 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। प्रादेशिक सेवाएं भारतीय प्रशासनिक सेवा की रीढ़ होती हैं।

सीएम योगी ने कहा कि नवचयनित अधिकारी, अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन में निष्पक्षता व पारदर्शिता अवश्य अपनाएं। जिससे आपकी प्रशासनिक सेवाओं का लाभ प्रदेश के हर नागरिक को प्राप्त हो सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH