माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच का औपचारिक रूप से तलाक हो गया है। तीन मई को तलाक के लिए अर्जी दी गई थी। साल 1993 में उन्होंने सगाई की थी और 1994 में नए साल के दिन दोनों ने हवाई द्वीप में शादी कर ली थी।
बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने 4 मई 2021 को 27 साल तक शादीशुदा रहने के बाद तलाक लेने की घोषणा की थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, सत्र में शामिल शख्स ने बताया कि इस सवाल पर बिल गेट्स भावुक हो गए थे और उन्होंने माना कि तलाक उनकी गलती थी। उनकी आंखों से आंसू झलकने के कगार पर थे।
तलाक के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया
सत्र में शामिल शख्स ने बताया, ‘बिल गेट्स ने अपने तलाक के बारे में चर्चा करते समय ‘अफेयर’ शब्द का इस्तेमाल करना पसंद नहीं किया। वहीं एक अन्य शख्स ने बताया कि बिल गेट्स बातचीत करते हुए बेहद जज्बाती हो गए थे।
सूत्रों के मुताबिक बेकी क्विक ने पीडोफाइल जेफरी एपस्टीन के साथ कथित दोस्ती को लेकर बिल गेट्स से कोई सवाल नहीं पूछा। बिल गेट्स ने ये सभी बातें एलन एंड कंपनी के पूर्व अध्यक्ष हर्ब एलन द्वारा आयोजिन डिनर पार्टी के दौरान कही। बिल गेट्स बाद में अरबपति जेफ बेजोस, मार्क जकरबर्ग और शेरिल सैंडबर्ग के साथ बैठे थे।
कैसा होगा संपत्ति का बंटवारा?
मालूम हो कि बिल गेट्स 152 अरब डॉलर के मालिक हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन के सिएटल में किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर किए गए आदेश में संपत्ति समझौते के किसी भी विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। अदालत ने उनके तलाक में संपत्ति, धन या पति-पत्नी का फैसला भी जारी नहीं किया है।
दो दशकों में खर्च किया 50 अरब डॉलर से अधिक पैसा
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने सराहनीय काम के लिए जाना जाता है। इस फाउंडेशन ने गरीबी और बीमारी से निपटने के लिए दो दशकों से अधिक समय में 50 अरब डॉलर से अधिक पैसा खर्च किया है। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दोनों ने 1.75 अरब डॉलर देने का वादा किया था।
चैरिटेबल फाउंडेशन में एक साथ करेंगे काम
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल और मेलिंडा की मुलाकात कंपनी में ही हुई थी। मेलिंडा 1987 में माइक्रोसॉफ्ट में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती थी। संस्था ने एक बयान में कहा था कि दोनों इसके सह-अध्यक्ष और न्यासी बने रहेंगे और दोनों के बीच तलाक होने की वजह से संगठन में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। दोनों अपने चैरिटेबल फाउंडेशन में एक साथ काम करना जारी रखेंगे।
पहले ट्विटर पर एक संयुक्त बयान में दोनों ने कहा था कि, ‘काफी सोच-विचार करने और अपने संबंधों पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि पिछले 27 साल से अधिक समय से वे एक संस्था चला रहे हैं जो दुनिया भर में लोगों को स्वस्थ एवं बेहतर जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए काम करती है। बयान में उन्होंने कहा, ‘हमारा यही मानना है कि इस मिशन में और संस्था में हम साथ काम करते रहेंगे। लेकिन जीवन के अगले पड़ाव में दंपति के रूप में हम एक साथ नहीं रह सकते हैं।