लखनऊ। लखनऊ में 11 साल की छात्रा से अपहरण और रेप के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को कक्षा 4 में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी। इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटी। परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। परिजनों ने मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने में की थी। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए टीम गठित की थी।
पुलिस ने सीसीटीवी जांच की तो पता चला कि एक व्यक्ति बच्ची को बहका फुसलाकर कहीं ले रहा है। आरोपी की पहचान लियाकत अली के रूप में की गई। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था लेकिन वह फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही लिकायत ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है।
डीसीपी ने बताया कि लियाकत अली पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। ये दोनों मामले महिला अपराध में ही दर्ज किए गए थे। इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी 2005 और 2007 में इसी तरह दो बच्चियों के खिलाफ अपराधों में शामिल था।