मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया है। गहना 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगी। गहना पर पोर्न वीडियो बनाने और उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप है।
खबरों की मानें तो गहना का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है जहां पर टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर ये अश्लील वीडियो बनाए जाते थे और वहीं इंटरनेट पर अपलोड भी किए जाते थे। क्राइम ब्रांच ने अभी तक इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस प्रोडक्शन हाउस में 87 अश्लील वीडियो शूट किए जा चुके हैं
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गहना वशिष्ठ को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मिस एशिया बिकनी विनर गहना को अल्ट बालाजी की वेब सारीज गंदी बात के लिए जाना जाता है। उन्होंने कुछ हिंदी और तेलुगु फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम किया।