नई दिल्ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री एक्टर नीतीश वीरा का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे। 45 साल के नीतीश की कुछ दिन पहले कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उनका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा था।
ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं। नीतीश अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को पीछे छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र 7 और 8 साल है। नीतीश के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
सोशल मीडिया पर फिल्म जगत के लोगों से लेकर उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नीतीश ने कई सफल फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने निर्देशक सेल्वरघवन की हिट ‘पुधुपेत्तई’ (Pudhupettai) से डेब्यू किया था।
इसके अलावा उन्होंने ‘वेन्निला कबड्डी कुझू’ (Vennila Kabadi Kuzhu), ‘सिंधनई सेई’ (Sindhanai Sei), और रजनीकांत की ‘काला’ सहित अन्य फिल्में कीं।