मुंबई। सुशांत सिंह जो की जाने जाते हैं ट्विटर या फिर अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने मन की बात रखने के लिए आज सवेरे हैरान रह गए जब उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंडेड मिला। हालांकि बाद में उनका एकाउंट रिस्टोर हो गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ आज सुबह यह बात शेयर की।
एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें कोई खबर नहीं कि ऐसा क्यों हुआ और न ही उन्हें कोई नोटिस दिया गया था। ऐसी घटना सुशांत के साथ पहले भी हो चुकी है और उन्हें लगता है कि उन्हें अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं मिल रही है।
बाद में सुशांत ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “मेरा ट्विटर अकाउंट फिर से रोक दिया गया है। हेलो ट्विटर, कम से कम मुझे इसके बारे में बता तो देते। मोदीजी और बीजेपी का शुक्रिया उनकी वजह से मुझे समझ में आया कि मैं सही रास्ते पर हूं।
सुशांत ने अपने विचार ज़ाहिर करते हुए ये भी कहा कि मैं सिर्फ अपनी आवाज़ उठाता हूं इससे लोगो को क्यों दिक्कत होती है मुझे नहीं पता।