Entertainment

सोशल मीडिया यूजर्स को जमकर भाया यामी गौतम का ब्राइडल लुक

मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम ने बीते दिनों फिल्‍म उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइल के न‍िर्देशक आदित्य धर के साथ हिमाचल में शादी कर ली। हालांकि यामी ने इतनी गुपचुप तरीके से शादी की कि किसी को इस बारे में पता ही नहीं चला। जब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तो लोगों को इस बारे में पता चला। इस बीच यामी गौतम के दुल्हन लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया अजा रहा है।

यामी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सोने के वर्क वाली चमकदार लाल साड़ी और सोने के आभूषण पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने कैमरे के लिए पोज देते हुए अपने लुक को लाल लिपस्टिक और सिर पर सिंदूर लगाकर पूरा किया।

कैप्शन के लिए यामी ने फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ के गाने की एक लाइन चुनी। उन्होंने लिखा “रिंड पॉश माल गिन्दने दराय लो लो” जिसका मतलब है ‘लेट्स वेलकम द स्प्रिंग सीजन’ है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रिंद पॉश माल गिंदाने दराय लो लो लेट्स वेलकम द स्प्रिंग सीजन।”

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH