मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है। ये फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म को पहले अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना को देखते हुए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब कोरोना के कम होते मामलों के बाद फिल्म को अगले महीने 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मैं जानता हूं कि आपने हैशटैगबेलबॉटम की रिलीज का धैर्यपूर्वक इंतजार किया है। आखिरकार हमारी फिल्म की रिलीज की घोषणा करने से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। दुनिया भर में बड़े पर्दे पर हैशटैगबेलबॉटमऑन27जुलाई’ आ रहा है।