EntertainmentUncategorized

‘पीएम मोदी जी 2024 में क्लीन बोल्ड आउट होंगे’: कमाल राशिद खान

अभिनेता व क्रिटिक कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते कुछ दिनों से केआरके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान व सिंगर मीका सिंह संग अपने विवाद को लेकर चर्चा में हैं। आपको बता दें कि केआरके ने सलमान की फिल्म राधे को काफी नेगेटिव रिव्यूस दिए थे जिसके बाद कुछ मामलो के चलते उनका मीका से भी विवाद हो गया। इस बीच उन्होंने हालिया ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर किया है।

केआरके ने पीएम मोदी और 2024 के चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा आज का पूर्वानुमान- पीएम मोदी जी 2024 में क्लीन बोल्ड आउट होंगे।’ केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसपर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां उनकी बात पर सहमति जता रहे हैं तो वहीं बड़ी संख्या में उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH