Entertainment

जल्द आमिर की दंगल का रिकार्ड तोड़ देगी ‘केजीएफ: चैप्टर 2’, कमाई 370 करोड़ के करीब

नई दिल्ली । ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का हिंदी वर्जन ने 350 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लिया है। फिल्म ने अब तक 370 करोड़ के करीब की कमाई कर ली है।

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, केजीएफ 2 फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, ईद पर यह फिल्म दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। शुक्रवार को 4.25 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़, रविवार को 9.27 करोड़ रूपए की कमाई हुई। कुल मिलाकर फिल्म ने 369.58 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है।

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के बारे में बात करते हुए एलारा कैपिटल के ट्रेड एनालिस्ट करण तौरानी ने कहा, यह फिल्म निश्चित रूप से ‘दंगल’ से आगे निकल जाएगी। यह इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव खबर है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन के अनुसार, प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने हिंदी में 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH