NationalTop News

गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के लाल चौक में दिखा उत्साह, तिरंगे के साथ लोगों ने मनाया जश्न

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक लाल चौक पर गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। सामने आए वीडियो में बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए उत्साह के साथ जश्न मनाते नजर आए। देश के अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक और स्थानीय लोग लाल चौक के क्लॉक टावर के पास एकत्र हुए और तिरंगा लहराकर गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया।

इस दौरान “भारत माता की जय” के नारे भी गूंजते रहे। लोगों में खासा उत्साह देखा गया और कई लोग खुशी में नाचते हुए नजर आए। छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में तिरंगा लेकर इस खास मौके को सेलिब्रेट करते दिखाई दिए। एक समय था जब लाल चौक हिंसा और पत्थरबाजी के कारण सुर्खियों में रहता था, लेकिन इस बार यहां बिना किसी डर के लोग खुले तौर पर गणतंत्र दिवस मना रहे थे। यहां पहुंचे कई लोगों ने कहा कि 26 जनवरी के दिन लाल चौक पर तिरंगा लहराना उनके लिए गर्व का पल है। बताया जा रहा है कि 2019 से पहले लाल चौक पर ऐसे दृश्य बहुत कम देखने को मिलते थे, क्योंकि सुरक्षा कारणों से लोगों की आवाजाही सीमित रहती थी। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब इस तरह के सार्वजनिक समारोह यह संकेत दे रहे हैं कि कश्मीर में हालात बदले हैं।

उधर, श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने परेड की सलामी ली। परेड में बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, महिला पुलिस और स्कूली बच्चों ने मार्चपास्ट किया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH