NationalSportsTop NewsUttar Pradesh

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया। यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

उधर, सीएम योगी ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी तथा 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य श्री यशपाल शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे. वहीं, कुल 42 वनडे मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे यशपाल शर्मा साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे। वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में यशपाल शर्मा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी यशपाल शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली थी, तब भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH