InternationalTop News

स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान धमाका, कई घायल और मृतक

स्विट्जरलैंड: देश के मशहूर लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में गुरुवार तड़के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने और कुछ के मारे जाने की खबर है। स्विस पुलिस ने इसकी पुष्टि की है और बचाव अभियान जारी है।

स्विट्जरलैंड की पुलिस के अनुसार, धमाका रिजॉर्ट के लोकप्रिय बार ले कॉन्स्टेलेशन में हुआ। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटान लैथियन ने बताया कि धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके वाली जगह और उसके आसपास के क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया गया है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद सबूत जुटा रही हैं और बार में उपस्थित लोगों से पूछताछ की जा रही है। क्रांस मोंटाना न्यू ईयर के मौके पर पर्यटकों से भरा रहता है, जिससे यह हादसा और भी गंभीर स्थिति में दिखाई दे रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH