सीतापुरः यूपी के सीतापुर में एक तारकोल मिक्सिंग मशीन में धमाका हो गया । धमाके से मशीन में आग लग गई। जिससे 2 मजदूर झुलस कर घायल हो गए। धमाका इतनी जोर का था कि इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घायल हुए दोनों मजदूरों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तारकोल मिक्सिंग मशीन में मजदूर वेल्डिंग कर रहे थे। तभी अचानक वेल्डिंग मशीन से उठी चिंगारी से आग लग गई और तेज धमाके के साथ मशीन जलने लगी।
यह पूरा मामला रेउसा थाना इलाके का है। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताते हैं कि रेउसा तंबौर रोड स्थित बहादुर वैल्डिंग की दुकान पर तारकोल मिक्सिंग मशीन में वैल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी बिल्डिंग मशीन की चिंगारी से मशीन में रखे तेल के ड्रम में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ।