Sports

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद यह फैसला लिया।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट खेलते रहेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए 36 साल के डुप्लेसिस ने लिखा, ‘यह हम सभी के लिए मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा। कभी अनिश्चितता भी रही, लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मेरी स्पष्ट राय बनी। मेरा दिल साफ है और यह नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए सही समय है।’

उन्होंने कहा, ‘खेल के सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है, लेकिन अब मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है।’ डुप्लेसिस ने कहा, ‘अगले दो साल आईसीसी टी20 विश्व कप होगा। इस वजह से मैं अपना ध्यान इस प्रारूप पर केंद्रित कर रहा हूं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH