Sports

टी-20 वर्ल्ड कप की पाकिस्तानी टीम से बाहर हुए फखर जमान, चोट का बनाया गया बहाना

नई दिल्ली। एशिया कप में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फखर जमान को चोट को बहाना बनाकर टी 20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया गया है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने फखर जमान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फखर को इंजरी हो गई है, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान का खराब फॉर्म दिखा था. उन्होंने एशिया कप में सिर्फ 16 की औसत से 96 रन बनाए थे. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 103.23 का रहा था. उनके खराब फॉर्म को लेकर उन्हें काफी आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था. अब उनके टी20 वर्ल्ड से बाहर होना उनके एशिया कप के खराब फॉर्म से जोड़ा जा रहा है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH