मुंबई। तमिल सिनेमा के जाने माने कॉमेडियन बोंडा मणि इन दिनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। फिलहाल चेन्नई के ओमांदूर सरकारी अस्पताल में बोंडा का इलाज चल रहा है। उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और हालत नाजुक बनी हुई है। अभिनेता अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपने चिकत्सीय खर्चों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके समर्थन में आकर, धनुष ने उनके मेडिकल बिलों के लिए उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है।
धनुष और विजय सेतुपति ने की कॉमेडियन की आर्थिक मदद
आपको बता दें ,धनुष से पहले मास्टर फेम अभिनेता विजय सेतुपति ने बोंडा मणि के इलाज के लिए 1 लाख रुपये डोनेट किए थे। इसके अलावा अभिनेता वडिवेलु ने भी उनके बिलों के लिए आर्थिक मदद की है। बोंडा के लिए कॉमेडियन बेंजामिन ने सोशल मीडिया पर एक आंसू भरा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें साथी कलाकार की मदद मांगी गई।
बोंडा राजनीति से भी जुड़े हैं। जून 2016 में वे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम राजनीतिक दल में शामिल हुए थे।