Entertainment

फेमस इंडो-कनाडाई टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन, सदमे में फैंस

नई दिल्ली। फेमस इंडो-कनाडाई टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन हो गया है । मेघा केवल 21 साल की थीं। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि मेघा की मौत कैसे हुई। वहीं मेघा की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि मेघा अब इस दुनिया में नहीं हैं।

मेघा ठाकुर के माता-पिता ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि “मेघा आत्मविश्वास से भरी और आत्मनिर्भर नौजवान लड़की थी। वह अपने फैंस को बेहद प्यार करती थी,इसलिए वह चाहती थी उसके निधन के बारे में हर कोई जानें। इस समय, हम मेघा के लिए आपकी दुआ और संवेदना चाहते हैं। आपके विचार और प्रार्थनाएं उनकी आगे की यात्रा में उनके साथ रहेंगी। तुम्हारी हमेशा बहुत याद आएगी।” इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर मेघा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही फैंस को यह खबर सुनकर झटका भी लग रहा है।

मेघा ठाकुर एक बहुत अच्छी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं। उनके लुक्स के बहुत दीवाने थें। खबरों के अनुसार वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर से संबंध रखती थी। लेकिन वह अपने पैरेंट्स के साथ कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहती थीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH