लखनऊ। सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित दयाल बाग में प्रीमियम हेल्थ क्लब, नेचर क्लब का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में हिंदी भाषा के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास औऱ राज्यसभा सांसद संजय सेठ औऱ मंत्री दिनेश प्रताप पहुंचे।
कुमार विश्वास ने नेचर क्लब का उदघाटन करते हुए अपनी कविताओं से समां बांध दिया। बता दें ये नेचर क्लब बेहतर प्रकृति के लाभ देने के लिये बनाया गया है जिसके उद्घाटन समारोह में इन हस्तियों ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने आज के वक्त में बढ़ती लोगों की चिंताओं को लेकर एक सुंदर प्रस्तुति दी और बताया कि चिंता करना व्यर्थ है। जो होना होता है वो होकर रहता है।