नई दिल्ली। यूट्यूबर गौरव तनेजा को नोएडा पुलिस द्वारा आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद जमानत दे दी गई। गौरव ने जन्मदिन मनाने के लिए मेट्रो कोच बुक कराया था। जिसमें अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते है। लेकिन यहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। सेक्टर-51 की मुख्य सड़क पर जाम लग गया।
यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में रास्ता जाम और धारा-144 का उल्लंघन होने पर पुलिस ने तनेजा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
एनएमआरसी के अधिकारियों के बताया कि मेट्रो स्टेशन व ट्रेन फिल्म शूटिंग के लिए पहले से ही खुले है। मेट्रो को जन्म दिन की पार्टी और प्री-वेडिंग पार्टी भी की जा सकती है। इसके लिए प्रतिघंटा 5 से 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे। आवेदन कर्ता मेट्रो के एक कोच से लेकर चारों कोच तक बुक करावा सकते है।
इसके लिए आवेदन कर्ता को 15 दिन पहले एनएमआरसी में आवेदन करना होता है। एक पार्टी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। इसमे बच्चों व बुर्जुग सभी को शामिल किया गया है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पार्टी में आने वाले लोगों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा इसके बाद मेट्रो के नियमों का पालन करना होगा। बता दे त्यौहारों के चलते शहर में धारा-144 लागू की गई है। ऐसे में भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकती है।