नई दिल्ली। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कुछ समय पहले अपने प्यूर्ली वेजीटेरियन होने का राज़ अपने फैंस के साथ शेयर किया था। कोहली ने अपने फैंस से बताया था कि वह वीगन हैं। बता दें कि वीगन डाइट में सिर्फ शाकाहारी पदार्थ का ही उपयोग किया जाता है जिसका किसी भी जानवर से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं होता है।
विराट कोहली ने 2019 में बताया था कि वह पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं और हाल ही में जब उन्होंने अपनी डाइट में अंडे का ज़िक्र किया तो फैंस के बीच खलबली मच गयी और पूरे सोशल मीडिया ने उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। बहुत से लोगो ने सवाल किया कि जब वो शाकाहारी हैं तो अंडा क्यों खाते हैं।
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डाइट शेयर करते हुए बताया कि वह ढेर सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, ढेर सारा पालक, डोसा, लेकिन सब सीमित मात्रा में ही खाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि कोहली का दावा है कि वह वेगन हैं, लेकिन अपने नवीनतम AMA (आस्क मी एनीथिंग) में उन्होंने कहा कि उनकी डाइट में अंडा शामिल है। यह मुझे परेशान कर रहा है। एक ने कोहली को ट्रोल करते हुए लिखा कि वीगन कोहली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अंडे नॉन-वेज के तहत नहीं आते है।