गाजियाबाद। देश के अग्रणी प्ले-स्कूल ब्रांड मकूंस की सालाना अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन गाजियाबाद में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में संस्था के बिजनेस पार्टनर्स को उदय एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर फिल्म अभिनेता शरमन जोशी (3 इडियट्स फेम) रहे, जिन्होंने विजेताओं को सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मकूंस के निदेशक विजय अग्रवाल ने संस्था की अब तक की सफलता की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मकूंस गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है।
अवॉर्ड सेरेमनी में क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद स्थित प्ले-स्कूल GH-7 और ओम विहार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्रमशः नोबल नेविगेटर अवार्ड और ऑल डे एवरीडे अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्था की निदेशक श्वेता शुक्ला एवं सुप्रजय अग्रवाल की ओर से प्राप्त किए गए।
इस अवसर पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सेंटर की हेड रशीदा, ओम विहार की हेड डॉ. आस्था पांडे तथा ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर राखी झा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।




