Entertainment

फिल्म रिव्यूः हॉरर कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाते नजर आएंगे सैफ अली खान, बड़ी बजट की है फिल्म

लखनऊः फिल्म ‘भूत पुलिस’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चूका है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फैर्नांडिस और यामी गौतम देखने को मिल रहे है। ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि रमेश तौरानी ने इस फिल्म में खूब पैसा लगाया है। फिल्म के सेट्स, कॉस्ट्यूम्स और लोकेशन देखकर लगता है कि ये एक भव्य फिल्म है और हॉरर कॉमेडी के लिए ऐसा बजट पा लेना ही पवन कृपलानी की बड़ी जीत है। फिल्म लंबे अरसे से मेकिंग में रही है। बीते साल जब इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हुई तो सैफ को छोड़कर इसके बाकी सारे सितारे इसके निर्माता ने बदल दिए।

आज फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। फिल्म ‘भूत पुलिस’ में  सैफ और अर्जुन मुख्य भूमिका में देखने को मिलेगे। सैफ पर उम्र असर दिख रहा है लेकिन निर्देशक ने उनके किरदार को फिर भी रसिया बना रखा है। नोटों की गड्डी देखकर जीएसटी मांगने तक तो ठीक है लेकिन आगे सैफ अली खान से कॉमेडी की टाइमिंग ट्रेलर में संभलती दिखाई नही दे रही हैं। हां, अर्जुन कपूर ने भोले-भाले किताबी तांत्रिक के तौर पर असर छोड़ा है। उनकी अपनी एक अलग स्टाइल है और इस स्टाइल में उनकी कॉमेडी का असर भी दिखता है।

फिल्म ‘भूत पुलिस’ के ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम को इस बार भी अपने कैरेक्टर का जलवा दिखाने का खास मौका मिलाता नजर नहीं आ रहा हैं। वैसे भी जैकलीन के जिम्मे फिल्म का ग्लैमर बढ़ाने का ही काम मिला हुआ दिखता है और वह इसे करने में कामयाब भी नजर आ रही हैं। यामी गौतम को बतौर अभिनेत्री ये फिल्म कितनी पायदान और ऊपर ले जाएगी, ये पिक्चर की रिलीज के बाद ही सामने आएगा। बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रेलर के हिसाब से ठीक है। गाने ऐसी फिल्मों में होने ही नहीं चाहिए। लेकिन, म्यूजिक कंपनी की फिल्म है तो ऐसा हो नहीं सकता। क्या भूतो वाली इस कॉमेडी को दर्शक पसंद करेगे और ये फिल्म कितना चलेगी इस बात का खुलासा फिल्म की रिलीज होने के बाद ही सामने आएगा।

 

=>
=>
loading...