National

तबियत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तबियत बिगड़ने के बाद आज दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पेट में मामूली संक्रमण है और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिलने की संभावना है।

गौरतलब है कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली में उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की थी। वहीं हालही में तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में भी उन्होंने हिस्सा लिया था।

इस दौरान उन्होने कहा था कि भारत अब दुनिया की फार्मेसी के रूप में उभर चुका है। क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है। संसद के शीतकालीन सत्र के साथ ही उनकी मौजूदा सक्रियता के बीच अचानक अस्पताल पहुंचने ने सभी को चौंका दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH