लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में इथेनॉल ले जा रहे एक टैंकर और ट्रैक्टर में भिड़ंत के बाद आग लग गई । जिसमें टैंकर चालक की मौत हो गई तो वहीं ट्रैक्टर सवार चार लोग बुरी तरह झुलस गए ।
सड़क दुर्घटना शनिवार देर रात, रेउसा थाना इलाके में बिसवां मार्ग पर मूरतपुर गांव के पास की बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक, ग्राम मूरतपुर के निकट थानगांव के पास से पांच लोग ट्रैक्टर-ट्राली में धान लादकर सीतापुर मंडी की ओर जा रहे थे । तभी सामने से आ रहे अल्कोहल से भरे टैंकर में ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई । टैंकर फटने के बाद उसमें आग लग गई और करीब एक घंटे तक आग की भयानक लपटे उठती रही।
करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया जा सका । हादसे में एक की मौत हो गई तो वहीं चार लोग घायल हो गए । फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है ।