InternationalTop News

चीन के हेबेई प्रांत के नर्सिंग होम में लगी आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत

हेबेई। उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आग चेंगदे शहर के लोंगहुआ काउंटी में लगी थी। बुधवार सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बुधवार को बताया कि 19 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्ते शामिल हैं। सरकारी मीडिया ने कहा कि एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है, लेकिन कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि, इसी साल जनवरी में चीने के हेबेई शहर के झांगजियाको में एक फूड मार्किट में आग लग गई थी। आग लगने की इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे। इससे एक महीने पहले पूर्वी चीन के रोंगचेंग शहर में एक निर्माण स्थल पर आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। चीन में बिल्डिंग कोड में ढील और कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति अक्सर लापरवाह रवैये के कारण जानलेवा आग लगना आम बात है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH