नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में शनिवार को आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसा करीब 12:00 बजे के आसपास रायवाला व कांसरो के बीच हुआ। राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। आग ट्रेन के सी-4 कंपार्टमेंट में लगी थी। इस कोच में 35 लोग सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शताब्दी एक्सप्रेस जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज से होकर गुजर रही थी। तभी रेलगाड़ी के कोच में अचानक आग लग गई।
कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कंसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया।