अमृतसर। पंजाब में बटाला के पास जालंधर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष और एक बच्ची है।
हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छोटा हादसा हुआ है। वे मौके पर पहुंचे तो देखा ही हादसा बहुत ही भीषण था, जिसमें परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। कार में डेढ़ साल की बच्ची भी थी। उसकी भी मौत हो गई है। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव चहल कलां जा रहा था। उधर, चश्मदीद ने बताया कि आल्टो कार सवार ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। इसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। इसके बाद कार आगे जाकर ट्रक से जा टकराई।