EntertainmentTop News

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का मंगलवार को निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। उनके निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख बेगम खालिदा जिया के निधन का समाचार जानकर उन्हें अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार और बांग्लादेश की जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में खालिदा जिया का देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने वर्ष 2015 में ढाका में हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उनकी सोच और विरासत दोनों देशों की साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की।

बेगम खालिदा जिया का निधन ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। उन्हें 23 नवंबर को फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से दिल की बीमारी, मधुमेह, गठिया, लिवर सिरोसिस और किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं। इस महीने की शुरुआत में उन्हें उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए लंदन भी भेजा गया था।

BNP की ओर से जारी बयान के अनुसार, खालिदा जिया का निधन सुबह करीब 6 बजे (स्थानीय समय) फज्र की नमाज के तुरंत बाद हुआ। पार्टी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की अपील की है। उनके निधन की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान उनके बेटे और BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान भी अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बेगम खालिदा जिया के निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत माना जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH