City NewsUttar Pradesh

बदायूं में पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। यूपी के बदायूं में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां सोमवार शाम बदमाशों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा और उनकी मां शांति देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

बदायूं के एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि बदायूं के सथरा गांव में एक घर के अलग-अलग कमरों में सपा नेता राकेश कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी और उनकी मां का शव मिला। शवों को देखकर लगा कि तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पूछताछ में पता चला कि परिजनों की दुश्मनी एक स्थानीय परिवार से है। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना पर चश्‍मदीदों का कहना है कि राकेश गुप्ता उसावां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख थे और वर्तमान में सपा से जिला पंचायत सदस्य भी थे। वह सोमवार शाम को अपने घर पर ही मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोग उनके घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी और मां की मौत हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH