Top NewsUttar Pradesh

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – दलित वोटरों को लुभाने के लिए BJP का नया प्लान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने दलित वोटरों को लुभाने के लिए नई रणनीति बनाई है। बीजेपी सूबे में अखिलेश यादव की PDA राजनीति की भी काट ढूंढ़ना चाहती है। इसलिए बीजेपी की इस रणनीति के केंद्र में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर हैं, जिनके नाम और विचारों के सहारे पार्टी दलित समुदाय का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के आंबेडकर पार्क में बीजेपी ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में दलित समुदाय के करीब 5 हजार लोगों को योग के लिए आमंत्रित किया गया।

बता दें कि सभी प्रतिभागियों को पार्टी की ओर से सफेद टी-शर्ट दी गई, जिन पर किसी बीजेपी नेता की तस्वीर नहीं, बल्कि बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर छपी थी। शहर में लगे होर्डिंग्स में भी आधे से अधिक पर बाबा साहब की तस्वीरें नजर आईं, जो बीजेपी की इस रणनीति को और स्पष्ट करती हैं। बता दें कि पिछले दो महीनों में बीजेपी ने लखनऊ में आंबेडकर के नाम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें आंबेडकर मैराथन और कई विचार गोष्ठियां शामिल हैं। इन आयोजनों का नेतृत्व रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह कर रहे हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में 8.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते पार्टी को यूपी में 26 सीटों का नुकसान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49.98 फीसदी वोट मिले थे, जो 2024 में घटकर 41.37 फीसदी रह गए। इसका एक बड़ा कारण दलित वोटों का खिसकना माना गया। एक सर्वे के मुताबिक, 2024 के चुनाव में इंडिया ब्लॉक को गैर-जाटव दलितों के 56 फीसदी और जाटव दलितों के 25 फीसदी वोट मिले, जबकि 2019 में बीजेपी को लगभग 50 फीसदी दलित वोट हासिल हुए थे। यूपी में दलित मतदाता कुल मतदाताओं का 21 फीसदी हैं, जो किसी भी पार्टी की जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH