NationalTop News

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को हुआ कैंसर, कहा- पीएम मोदी को सब कुछ बता दिया है

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कैंसर हो गया है। सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित रहूंगा।

जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी। जांच के बाद कैंसर का पता चला था। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। ऐसे में सुशील मोदी किसी भी मंच पर नजर नहीं आ रहे थे। अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसकी वजह बताई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH