InternationalSports

भारत से मिली हार पर भड़के पूर्व पाक मंत्री फवाद चौधरी, कहा- सरकार ही मनहूस है

नई दिल्ली। रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत में जहां जश्न का माहौल हैं वहीं पाकिस्तान में शोक मनाया जा रहा है। भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद चौधरी भड़क गए हैं और इसके लिए मौजूदा सरकार को दोषी ठहरा दिया।

उन्होंने शाहबाज सरकार पर निशाना साधते हुए उसे मनहूस और अनलकी करार दिया है। फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि दुबई में मैच हारना टीम की गलती नहीं है, पर देश की मौजूदा सरकार मनहूस’ है.’ फवाद हुसैन ने उर्दू में ट्वीट कर कहा, ‘यह टीम की गलती नहीं है, इंपोर्टेड सरकार अनलकी है।

बता दें कि भारत की इस जीत में हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 17 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली। इसके लिए उन्होंने गेंदबाजी करते हुए तीन बहुमूल्य विकेट भी झटके। पांड्या ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। विराट कोहली ने 34 गेंद में 35 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH