International

पाकिस्तान के पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद को 14 साल की जेल, इतिहास में पहली बार आईएसआई चीफ का कोर्ट मार्शल

नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फैज हामिद को कोर्ट मार्शल किया गया है। उन्हें सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन और पद के दुरुपयोग के मामलों में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई। यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है जब किसी आईएसआई चीफ को कोर्ट मार्शल किया गया।

पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, फैज हामिद पर निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स के व्यवसायों पर छापे मारने और अपने पद के अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप था। उन्हें उनके सभी सैन्य रैंक और पदों से वंचित कर दिया गया है।

फैज हामिद को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी और समर्थक माना जाता है। माना जा रहा है कि उन्हें एक समय पाकिस्तान के आर्मी चीफ पद का दावेदार भी माना गया था। इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही महीनों बाद फैज हामिद ने प्री-मैच्योर रिटायरमेंट ले लिया था।

सामान्य जानकारी के तौर पर, जनवरी 2022 में पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों ने लाहौर उच्च न्यायालय की रावलपिंडी पीठ को बताया था कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए और उन्होंने प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया। उन्हें 29 मई 2019 को 14 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH